Search
Close this search box.

हरोली थाना प्रभारी ने की पैट्रोल पंप धारकों के साथ वार्ता, निकला ये हल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • हरोली थाना प्रभारी ने की पैट्रोल पंप धारकों के साथ वार्ता, निकला ये हल
  • सभी पैट्रोल पंपों पर नाईट विजन व नम्बर प्लेट रीडर कैमरा लगाने के निर्देश

 

आपकी खबर, हरोली। 2 अक्तूबर

पुलिस थाना हरोली में पुलिस व पैट्रोल पंप धारकों के साथ वार्ता का आयोजन थाना प्रभारी सुनील साख्यान द्वारा किया गया। इसमें हरोली थाना के अन्तर्गत आने वाले सभी पैट्रोल पंप धारकों ने शिरकत की।

थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त वार्ता पैट्रोल पंपों की सुरक्षा के मद्देनजर हुई व सभी पैट्रोल पंपों पर नाईट विजन तथा नम्बर प्लेट रीडर कैमरा लगाने के निर्देश दिये गये। बढ़ रहे क्राईम को मद्देनजर रखते हुए सभी पैट्रोल पंपों पर बिना नम्बर गाड़ियों को पैट्रोल व डीजल न देने कि हिदायत दी गई।

जल्द ही ऐसा अभियान चलाया जायेगा, जिसमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों को पैट्रोल व डीजल न देने बारे निर्णय लिया जायेगा। थाना प्रभारी ने पैट्रोल पंपों की सुरक्षा के मद्देनजर पैट्रोल पंप पर होने वाली घटनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि कई बार अपराधिक किस्म के व्यक्ति या नशेडी पैट्रोल डीजल डलवाने के बाद बिना पैसै दिए मौका से फरार हो जाते है।

कई बार कुछ क्रिमिनल पैट्रोल पंप से हथियार की नोक पर कैश छीन के ले जाते है इस तरह के क्राइम से कैसे बचना है इसके बारे सभी पैट्रोल पंप धारको को जानकारी दी गई। ऐसे वक्त पर अच्छे कैमरे नाईट विजन तथा नम्बर प्लेट रीडर कैमरे होने से आरोपियों को पकड़ने में सहायता मिलती है।

Leave a Comment

और पढ़ें