Search
Close this search box.

भाजपा प्रभारी खन्ना बोले, पार्टी ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे हमें झुकना पड़े

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी खबर, शिमला।

भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि कोर ग्रुप में बहुत से महत्वपूर्ण विषयों पर सभी नेताओं ने चर्चा की, हमने पार्टी के आगामी प्लान के लेकर रोड मैप तैयार किया है। प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने है उसको लेकर भी चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी जिलों और मंडलों की बैठक होनी है उसकी नीति भी तय हुई है। भाजपा इन उपचुनावों में हारी है, उसमें किसका क्या रोल रहा है और क्या क्या कारण रहे, उन पर विचार किया गया है। हमारे लिए इन उपचुनावों के नतीजे एक ऑय ओपनर है। उन्होंने कहा भाजपा 2022 का चुनाव दम खम से लड़ेगी, सभी कमी को दूर करते हुए हम आगे बढ़ेगे। हम जनता और कार्यकर्ताओं की अपेक्षा को पूरी करेंगे। हमें गर्व है और विश्वास है कि जिस प्रकार से प्रदेश और केंद्र सरकार ने जनहित में कार्य किए हैं वह सहरानीय है। हमने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके कारण हमें सिर झुकना पड़े, हमारी सरकार ने किसान सम्मान निधि , आयुष्मान भारत, हिमकेयर, उज्ज्वला योजना जैसी जनकल्याण स्कीम जनहित में चलाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के बाद भाजपा नए जोश से फील्ड में उतरेगी। खन्ना के कहा कि अगला चुनाव में हमारी जीत पक्की है। हिमाचल प्रदेश में सरकार और संगठन में अच्छा ताल मेल है जिसका बड़ा लाभ हमे मिलता है। पूरे प्रदेश में हर बूथ पर भाजपा का पन्ना प्रमुख कार्यरत है और हमारा कार्यकर्ता संघर्षशील, संस्कारित एवं मोटिवेटेड है।

Leave a Comment

और पढ़ें