Search
Close this search box.

नई पंचायतें बनाने के बाद सुविधाएं उपलब्ध करवाना भूली सरकार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 

पंचायत प्रतिनिधियों ने जिलाधीश और निदेशक को सुनाया दुखड़ा

 

आपकी खबर, शिमला।

राज्य सरकार ने प्रदेशभर में नई पंचायतों का गठन किया है लेकिन विडंबना यह है कि इनमें से अधिकतर पंचायतों में अभी भी सुविधाओं का अभाव है। ऐसे में कहा जा सकता है कि पंचायत बनाने के काफी माह बीत जाने पर भी सरकार यहां सुविधाएं स्थापित करना भूल गई है। इसी समस्या को लेकर आज प्रधान परिषद विकास खंड टुटू के पंचायत प्रधानों का प्रतिनिधिमंडल शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी से मिला। इस दौरान उन्होंने नई बनाई गई पंचायतों में विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत करवाया। इनमें प्रमुख तौर पर नई पंचायतों में स्टाफ की कमी, पंचायत घर का निर्माण, चौकीदारों की नियुक्ति, एफआरए, एफसीए केस पर चर्चा, पंचायतों में नियमित स्टाफ की नियुक्ति, सीमेंट का समय पर न मिलना आदि शामिल है। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने पंचायती राज निदेशक ऋग्वेद ठाकुर से मिलकर प्रमुख मांगें उठाईं। प्रधान परिषद की अध्यक्ष सुमन गर्ग ने बताया कि उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी और पंचायती राज निदेशक ऋग्वेद ठाकुर ने शीघ्र समस्‍या के समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव मनोज कुमार सहित जगदीश कश्यप, प्रियंका तनवर, रेखा मानक, मंजुषा नरवाल, हरिनंद ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें