Search
Close this search box.

पालकवाह में बाईक चालक से चाकू की नोक पर लूटे एक लाख रुपए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • पालकवाह में बाईक चालक से चाकू की नोक पर लूटे एक लाख रुपए

आपकी खबर, हरोली। 

हरोली के पालकवाह में चाकू की नोक पर एक बाइक चालक से एक लाख रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है। मुनीष कुमार निवासी चन्दपुर ने हरोली थाना में शिकायत देते हुए बताया कि वह ऊना में एक कंपनी मे काम करता है । 14 नबम्बर को इसकी शादी होना तय हुई है जो इसने ऊना से 50 हजार रूपये निकाले तथा 50 हजार एक रिश्तेदार से लिए। कुल 1 लाख रुपए इसने अपने पास एक बैग मे रखे थे।

इसका पीछा एक गाड़ी कर रही थी जब यह पालकवाह के पास पहुंचा तो उक्त गाड़ी से कुछ आदमी एक दम उतर कर इसके सामने आ गए व इसकी बाईक रोक कर उसपर झपट पड़े। तथा चाकू की नोक पर 1 लाख रुपए लेकर फरार हो गये । यह डर कर घर चला गया व फिर पुलिस को रिपोर्ट करी । पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज करके कैमरों की मदद से गाड़ी का पता कर लिया है व पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी । थाना प्रभारी ने आम जनता से निवेदन किया है कि त्यौहारों के समय मार्किट मे ज्यादा भीड़ रहती है व एटीएम पर ज्यादा भीड़ रहती है जिसका फायदा अपराधी उठाते है । इस वारदात में भी अभी तक यही पाया जा रहा है कि शिकायतकर्ता को एटीएम के पास से ही रैकी किया जा रहा था ।

Leave a Comment

और पढ़ें