Search
Close this search box.

निथर को लुहरी प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायत में शामिल करने पर जताया डीसी कुल्लू का आभार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • निथर को लुहरी प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायत में शामिल करने पर जताया डीसी कुल्लू का आभार

आपकी खबर, आनी। 27 जनवरी

कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत निथर की जनता की पुरजोर मांग पर निथर पंचायत को लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट चरण एक कि प्रभावित पंचायत में शामिल किया गया है। जिसका आभार जताने निथर पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य जितेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग से मिला।

जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का आभार जताया है। जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि हालांकि निथर पंचायत पहले भी प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों में शामिल थी, लेकिन 2022 में तत्कालीन प्रदेश सरकार की स्वर्ण जयंती योजना की अधिसूचना होने के बाद निथर को प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायत से बाहर कर दिया गया था।

लेकिन प्रभावित जनता का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में वर्तमान कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला था और निथर को फिर से प्रभावित पंचायत में शामिल करने की गुहार लगाई थी। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा डीसी कुल्लू के माध्यम से रिपोर्ट मांगी गई थी और प्रदेश सरकार द्वारा सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद निथर को लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट चरण एक कि प्रभावित पंचायत का दर्जा दिया गया।

फलस्वरूप अब निथर पंचायत के प्रत्येक परिवार को प्रोजेक्ट के बिजली उत्पादन से होने वाली आय के एक प्रतिशत इक्विटी शेयर का लगभग 25 वर्षों तक लाभ मिलता रहेगा। साथ ही पंचायत के विकास के लिए सीएसआर के तहत मिलने वाली धनराशि जो रुक गई थी, उसका भी लाभ मिलेगा।प्रतिनिधिमण्डल में निथर पंचायत के प्रधान जगदीश,देहरा पंचायत की प्रधान सरोजबाला, गडेज पंचायत के प्रधान दारा सिंह,मोहन लाल डिम्पू ठाकुर,सुषमा देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें