Search
Close this search box.

कल्पना ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर किया चरखडी का नाम रोशन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • कल्पना ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर किया चरखडी का नाम रोशन

आपकी खबर, करसोग। 1 फरवरी

जिला मंडी के उपमंडल करसोग के साथ सटे विधानसभा सुंदर नगर के चरखडी गांव की कल्पना चौहान ने नेट 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे चरखडी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कल्पना ने यह मुकाम अपने तीसरे प्रयास में हासिल किया है। बकौल कल्पना अगर दृढ़संकल्प और मन में लग्न हो तो कुछ भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। ग़ौरतलब है कि नेट की परीक्षा बहुत ही कठिन श्रेणी की मानी जाती है । बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही कल्पना ने बी. एस. सी. की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय करसोग तथा एम.एस. सी. ( पर्यावरण विज्ञान) देहरादून विश्वविद्यालय से की है। उसके उपरान्त इन्होने एक

गृहणी होते हुए अपनी पारिवारिक जिम्मेवारियां निभाने के साथ-साथ एम ए ( इंग्लिश) व एम ए (अर्थ शास्त्र) हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय से कोरेसपोनडेंस कोर्स से किया है। इनके दो बच्चे हैं जो आठवीं व चौथी कक्षा में पढ़ते हैं। इनके पति मण्डी महाविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक हैं। इनके पिता गोपाल कृष्ण आजाद (शोरशण) शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए है। अपनी पुत्री की इस उपलब्धि से बहुत ही गौरवान्वित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें