Search
Close this search box.

परियोजना अस्पताल झाकड़ी में 6 को रक्तदान शिविर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • परियोजना अस्पताल झाकड़ी में 6 को रक्तदान शिविर

आपकी खबर, झाकड़ी। 3 फरवरी

वह शक्स महान है जो करता है रक्तदान,

पाता है वह पुण्य, करता है वह जीवनदान।।

रक्तदान किसी का जीवन ही नहीं बचाता अपितु आत्मिक संतुष्टि भी प्रदानक रता है। आपके एक रक्त की बूंद जरूरतमंदों के लिए एक एक वरदान साबित हो सकती है ।इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 6 फरवरी को सुबह 9.00 बजे से सायं 3.00 बजे तक आईजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक की देखरेख में परियोजना अस्पताल झाकड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । यह भी उल्लेख है कि नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ऊर्जा-उत्पादन के साथ-साथ अनेक सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निवर्हन करती है जिसमें स्टेशन के कर्मचारी/अधिकारी कंधे से कंधा मिलाकर इस भागीदारी में सहयोगी बनते हैं।

कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है और इस महादान के लिए स्वैच्छिक रक्तदान कर कई जिन्दगियों को बचाना है । मीडिया के माध्यम से उन्होंने जनमानस से आग्रह किया कि वे आगे आकर रक्तदान करें और इस पुनीत कार्य में अपना भरपूर सहयोग हमें प्रदान करें ।

Leave a Comment

और पढ़ें