Search
Close this search box.

मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने राज्यपाल से भेंट की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने राज्यपाल से भेंट की

आपकी खबर, शिमला। 9 फरवरी

प्रदेश के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अम्बेश उपमन्यु ने शुक्रवार को यहां राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को अयोध्या में निर्मित राम मन्दिर की स्मारक डाक टिकट भी भेंट की।

अम्बेश उपमन्यु ने अवगत करवाया कि अयोध्या राम मन्दिर पर आधारित डाक टिकट की बड़े स्तर पर मांग है और अब यह डाकघरों में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त डाकघरों के माध्यम से 20 फरवरी से 28 मार्च, 2024 तक राम मन्दिर से संबंधित स्मारिका और प्रधानमंत्री का संदेश भी पंचायत स्तर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान डाक विभाग ने 1093 स्थानों पर सहयोग किया।

राज्यपाल ने डाक विभाग के इन प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं बिशन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें