Search
Close this search box.

डुमैहर पंचायत में परेशानी का सबब बनी खराब सोलर लाइट्स, अंधेरे में ठोकरें खा रहे ग्रामीण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 

आपकी खबर, अर्की।

सोलन जिला के अर्की उपमंडल के अंतर्गत डुमैहर पंचायत में स्थापित कई सोलर लाइट्स खराब हो गई हैं। विडंबना यह है कि पंचायत प्रतिनिधि इनकी सुध तक नहीं ले रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को इन दिनों रात के अंधेरे में ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। हालांकि ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। अब ग्रामीणों में खास रोष है। स्थानीय निवासी बाबूलाल, धर्मेंद्र, सुरेंद्र, सुनील, रमन, राकेश, सोमनाथ, कामेश्वर, यादू और राहुल ने बताया कि राज्य सरकार की धनराशि खर्च करके सोलर लाइट्स लगाई हैं। अब यह लाइट्स काफी दिनों से खराब होने के चलते धूल फांक रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत द्वारा सोलर लाइट्स ग्रामवासियों को रात्रि में रोशनी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगाई गई थी लेकिन काफी दिनों से बंद पड़ी इन सोलर लाइटों की सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों को उक्त समस्या के बारे मे कई बार बता चुके हैं लेकिन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

डुमैहर पंचायत की प्रधान किरण कौंडल ने बताया कि मेरे संज्ञान में कुछ दिन पहले सोलर लाइट्स खराब होने के संबन्ध में शिकायत आई थी। मैं बताना चाहूंगी कि यह सोलर लाइट्स पुरानी हैं जोकि पूर्व प्रधान के कार्यकाल में लगवाई गई थी। फिर भी जल्द ही इन सोलर लाइट्स की मुरम्मत की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें