Search
Close this search box.

उपायुक्त किन्नौर ने किया तीन दिवसीय ग्रीष्म महोत्सव पूह का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी खबर, किन्नौर। 10 अगस्त

उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने शनिवार को जिला के पूह विकास खंड में 10 से 12 अगस्त तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ग्रीष्म महोत्सव पूह का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले एवम त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं और जनजातीय जिला किन्नौर तो अपनी समृद्ध संस्कृति, वेश-भूषा, खान-पान व पहरावे के लिए पूरे विश्व में एक अलग पहचान बनाए हुए है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम हमारी समृद्ध संस्कृति का पालन करते हुए इसे आने वाली पीढ़ी के लिए संजोए रखने में अपनी भूमिका अदा करें।

डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश सहित जनजातीय जिलों की समृद्ध संस्कृति व सांस्कृतिक धरोहरों के सरंक्षण एव संवर्धन के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं तथा मेले एवम त्यौहारों के आयोजन में पूर्ण योगदान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर में मेले एवम त्यौहार का महत्व इसलिए भी विशेष स्थान रखता है क्योंकि यहां की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अपसी मिलन, भाईचारे व सदभाव को मेलों एवम त्यौहारों के माध्यम से कायम रखा जा सके।

उपायुक्त ने बताया कि इस तीन दिवसीय ग्रीष्म महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों व खेल-कूद प्रतियोगताओं के आयोजन के साथ-साथ महिलाओं के लिए रस्सा-कस्सी तथा वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर किन्नौर के कलाकारों द्वारा किन्नौरी संस्कृति पेश कर सांस्कृतिक संध्या का समा बांधा गया। इससे पूर्व उपायुक्त का मेला स्थल पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह विनय मोदी, उपायुक्त को धर्म पत्नी शिवानी शर्मा व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें