Search
Close this search box.

आईटीबीपी पोस्ट शिपकी ला में रोपे चिलगोजे के पौधे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आईटीबीपी पोस्ट शिपकी ला में रोपे चिलगोजे के पौधे


शीत मरूस्थल में हरियाली लाने की कवायद

आपकी खबर, रिकांगपिओ। 2 सितंबर

किन्नौर-तिब्बत सीमा पर स्थित आईटीबीपी पोस्ट शिपकी ला में जाइका वानिकी परियोजना और वन विभाग ने चिलगोजे के पौधे रोपे।

शीत मरूस्थल और बंजर जमीन पर हरियाली लाने के उद्देश्य से परियोजना हर संभव प्रयास कर रही है। इसके मद्देनजर रविवार को ग्राम वन विकास समिति डुबलिंग के अंतर्गत वन अरण्यपाल रामपुर नीरज कुमार की अध्यक्षता में शिपकी ला में आईटीबीपी के जवानों ने चिलगोजे के पौधे रोपे।

 

इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी किन्नौर अरविंद कुमार, सहायक वन अरण्यपाल किन्नौर करण कपूर, सेवानिवृत हिमाचल प्रदेश वन सेवा अधिकारी सीएम शर्मा, वन परिक्षेत्राधिकारी पूह सोहन लाल, उप वन परिक्षेत्राधिकारी पूह योगराज, वन रक्षक पूह शिपकी ला पोस्ट आनंद भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि जाइका वानिकी परियोजना हर वर्ष जिला किन्नौर में चिलगोजे के हजारों पौधे रोपने का काम कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें