Search
Close this search box.

करसोग में दो दिवसीय रेडक्रॉस मेला संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

करसोग में दो दिवसीय रेडक्रॉस मेला संपन्न

कार्यकारी एसडीएम करसोग वरुण गुलाटी ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया

आपकी खबर, करसोग। 14 नवंबर

करसोग में आयोजित दो दिवसीय रेडक्रॉस मेला सम्पन्न हो गया। मेले के समापन के अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कार्यकारी एसडीएम करसोग वरुण गुलाटी ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कार्यकारी एसडीएम ने कहा यह मेला नशा मुक्त करसोग, स्वस्थ करसोग थीम पर आयोजित किया गया। इस मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनिया भी लगाई गई थी। जिनके माध्यम से राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाईं जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न रिसोर्स पर्सन द्वारा क्षेत्र के लोगों को नशे से दूर रहने और नशे के प्रभाव से अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा इस मेले का उद्देश्य लोगों को नशे के प्रति जागरूक करना और करसोग को नशा मुक्त बनाने के अतिरिक्त जरूरतमंद, बीमार और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए फंड जुटाना है ताकि आवश्यकता पड़ने पर रेडक्रॉस के माध्यम से उनकी मदद की जा सके। उन्होंने इस मेले के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने मैराथन दौड़ में 15 से 40 वर्ष आयु में अभिषेक को प्रथम, देवेंद्र को दूसरे और ललित को तीसरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में ललित कुमार को प्रथम, बृज लाल को दूसरे और लाभेश्वर चौहान को तीसरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

बैडमिंटन एकल महिला वर्ग में रीना को प्रथम, अंशिका को दूसरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एकल पुरुष वर्ग में यशपाल को प्रथम और रुधांश को दूसरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डबल पुरुष वर्ग में रायपाल और नितिन भारद्वाज को प्रथम जबकि सुमिल और सुरेश को दूसरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

रस्साकसी में महिला मंडल खादरा ने प्रथम जबकि आंगनबाड़ी केंद्र केलोधार ने दूसरा पुरस्कार हासिल किया।
एसडीएम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। मेले में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 25 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान पंकज ठाकुर ने अपनी प्रस्तुती से लोगों को जमकर नचाया।
मेले के दौरान लक्की ड्रॉ भी निकाला गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

  • ये रहे लक्की ड्रॉ के विजेता

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मेले के दौरान लक्की ड्रॉ भी निकाला गया। रेडक्रॉस के अध्यक्ष एवं कार्यकारी एसडीएम वरुण गुलाटी ने बताया कि जिन लोगों को लक्की ड्रॉ में पुरस्कार मिले है वे सभी आगामी 10 दिनों में एसडीएम ऑफिस में संपर्क कर अपना पुरस्कार प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों को लक्की डॉ में पुरस्कार मिले हैं उनके नंबर निम्नलिखित हैं। टिकट नंबर 3665, 3728, 3263, 3371, 4744, 6133, 5554, 5514, 1052, 2478, 6029, 6708, 3353, 1890, 3108, 3185, 1975, 6039, 6957, 2314, 3525, 3425, 5378, 1308, 4422, 3887, 5246, 5571, 6035, 5054 को लक्की ड्रॉ में पुरस्कार मिला है।

Leave a Comment

और पढ़ें