Search
Close this search box.

तनाव कम करता है खेल, नियमित गतिविधि में हो शामिल : रोहित ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 

आपकी खबर, जुब्बल।

 

खेलों से स्वस्थ जीवन और मानसिक स्वास्थ्य को मज़बूती मिलती है। यह बात जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब, सुण्डली के क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरी जीवनशैली में तनाव को कम करने व नियमित शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है। रोहित ठाकुर ने कहा कि युवाओं नशे से बचने और खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की आवश्यकता है। रोहित ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस समग्र और एक समान दृष्टिकोण के साथ विकास करवाने के लिए वचनबद्ध हैं । उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ग्रामीण स्तर पर खेल मैदान बनाने को प्राथमिकता दी जाएगी। रोहित ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र और बाग़वानों की समस्याओं को विधानसभा के भीतर और सरकार के समक्ष मज़बूती के साथ उठाकर हल करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जय पीड़ी माता पंचायत की समस्त जनता का उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपार स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद किया। रोहित ठाकुर ने जय पीड़ी माता पंचायत के काँग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मेहनत का फल हैं। विधायक रोहित ठाकुर ने जन समस्याओं को भी सुना और जल्द ही विभागों के अधिकारियों से संवाद कर निपटारा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विजेता टीम रझाणा और उप-विजेता टीम खलाई टीम को पुरस्कृत किया। रोहित ठाकुर ने जय बनाड़ स्पोर्ट्स क्लब,सुंड़ली को क्रिकेट के सफ़ल आयोजन के लिए बधाई दी।

Leave a Comment

और पढ़ें