Search
Close this search box.

केंद्रीय योजनाओं को जन जन तक पहुंचायेंगे भाजपा कार्यकर्ता, 26 से चलेगा अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 

आपकी खबर, शिमला।

भारतीय जनता पार्टी शिमला ग्रामीण मंडल की कार्यसमिति की बैठक घनाहट्टी में संपन्न हुई। इस बैठक में विशेष रुप से जिला के अध्यक्ष रवि मेहता उपस्थित रहे। साथ ही शिमला ग्रामीण का शीर्ष नेतृत्व जिसमें कि 2012 के प्रत्याशी रहे ईश्वर रोहाल, 2017 के प्रत्याशी रहे डॉ प्रमोद शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणदीप कंवर, प्रदेश कार्यालय सचिव प्यार सिंह कंवर, पूर्व में समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा बीना ठाकुर, जिला महामंत्री गगन शर्मा, मंडल महामंत्री यशपाल, संजय, मंडल के उपाध्यक्ष योगराज ठाकुर, नारायण सिंह, धनवंत और सुनीता शर्मा, मंडल सचिव रोशन लाल, मंडल के कोषाध्यक्ष इंद्र ठाकुर उपस्थित रहे यह बैठक 4 सत्रों में संपन्न हुई। कार्यकर्ताओं द्वारा इस बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि आने वाले समय में नगर निगम शिमला का चुनाव जो कि अभी हाल ही में होना है, शिमला ग्रामीण के कार्यकर्ता इस चुनाव में अपनी भूमिका निभाएंगे।  शिमला ग्रामीण के अंतर्गत आने वाले नगर निगम के 4 वार्ड को जिताना शिमला ग्रामीण के सभी कार्यकर्ताओं की प्रमुखता रहेगी। उसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा एक जनसंपर्क अभियान जोकि 26 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर 2022 तक चलेगा इस अभियान में सभी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे और शिमला ग्रामीण की जनता से रूबरू होंगे। शिमला ग्रामीण का हर कार्यकर्ता पदयात्रा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिसमें कि प्रदेश सरकार की और केंद्र सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं हैं उनके जितने भी लाभार्थी हैं उन सभी से कार्यकर्ता संपर्क करेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें