Search
Close this search box.

आनी पुलिस ने चरस सहित दबोचा कांगड़ा का युवक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी खबर, शिमला।

जिला कुल्लू के आनी उपमंडल में पुलिस ने काँगड़ा के एक युवक को चरस सहित दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस की टीम ने सोमवार देर रात कांगड़ा के जयसिंहपुर निवासी युवक से 150 ग्राम चरस बरामद की है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि आनी पुलिस के एएसआई योगेंद्र जब अपनी टीम के साथ आनी निगान मार्ग पर गश्त पर थे तो रात करीब पौने दो बजे नेवी के बड़ा नाला के पास एक युवक पिठू बैग लेकर पैदल चल रहा था। जिसे शक के आधार पर रोका गया और जब उसके बैग की तलाशी ली गयी तो बैग में से 150 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपित युवक की पहचान 27 वर्षीय दीपक कुमार निवासी जयसिंहपुर कांगड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें