Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री जयराम ने रखा बागवानों के हितों का ख्याल : नीलम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी खबर, कोटखाई।

भाजपा किसान मोर्चा जुब्बल कोटखाई नावर क्षेत्र की बैठक मंगलवार को गुम्मा कोटखाई में हुई। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीलम सरैइक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाओं की जानकारी दी।

नीलम ने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार ने किसानों और बागवानों के हितों का हमेशा से ख्याल रखा है। प्रदेश में मंडियों का निर्माण हो रहा है। किसान सम्मान निधि से किसानों की आय में वृद्धि हुई है। देश ही नहीं हिमाचल के किसानों को भी इससे लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का हिस्सा है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जल विद्युत परियोजना सावडा कुड्डू में उदघाटन व लोकार्पण के लिए आभार प्रकट किया गया।

इस दौरान अध्यक्ष संजीव धर्माइक, महामंत्री चमन शर्मा, मनोज धांटा, सतीश किमटा, विजय आजाद, राजेश चौहान, रोशन लाल नेगी, नवीन सोहटा, राजेश मेहता, सुनील बधाइक, सुषमा चौहान, रमेश चौहान, देवेंद्र शर्मा, रंजन तेगटा, कंवर योगेंद्र, रत्न दपता, दलजीत दस्टा, नंदलाल लश्टा, बलबीर जदैईक, प्रदीप रांटा, अनिल सब्रेटा, ओम प्रकाश ठाकुर, नरवीर चौहान आदि बैठक में मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें