Search
Close this search box.

सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में किसान मोर्चा निभाएगा अग्रणी भूमिका : संजीव चौहान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आपकी खबर, शिमला।

जिला शिमला भाजपा किसान मोर्चा की तीनों मंडलों की वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष संजीव चौहान पिंकू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा की ओर से चलाए जा रहे सूर्य नमस्कार कार्यक्रम बारे चर्चा की गई। संजीव चौहान ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा इस कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका निभाएगा। जिला शिमला किसान मोर्चा की समीक्षा बैठक में जिला के अंतर्गत आने वाले तीनों मंडलों के कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।

चौहान ने कहा कि पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव के चलते 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का संकल्प लिया गया है। इसमें प्रदेश भाजपा के साथ किसान मोर्चा के प्रत्येक व्यक्ति हिस्सा लेकर इसे सफल बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार इस कोविड संकटकाल के समय सबसे अच्छी क्रिया मानी गई है और इसको हमें अपने जीवन का भाग बनाना है।

इस वर्चुअल बैठक में महामंत्री प्रेम चौहान, इंदर ठाकुर सहित जयलाल ठाकुर, नितेश, सुभाष वर्मा, हिमांशु जसरोटिया, आभा ठाकुर, गीत कुमार, बालक राम, स्वीन चौहान, यशपाल ठाकुर ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें