Search
Close this search box.

छोटा शिमला में वार्ड के विकास कार्यों को गति दी जाए : संजीव चौहान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 

  • स्थानीय पार्षद विदूशी ने लिया चल रहे विकास कार्यों का जायजा
  • शहर में जाम से मिलेगी निजात, जल्द बनेगी कार पार्किंग

आपकी खबर, शिमला।

भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं स्थानीय निवासी संजीव चौहान पिंकू ने आग्रह किया कि छोटा शिमला वार्ड में चल रहे विकास कार्यों को और अधिक गति दी जाए जिससे की वार्ड की जनता को इसका लाभ मिल सके। यह बात मंगलवार को नगर निगम के छोटा शिमला वार्ड की पार्षद विदूशी शर्मा ने यहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के दौरान कही। उनके साथ नगर निगम शिमला के एक्सइन, एसडीओ एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

स्थानीय पार्षद ने वार्ड की समस्त जनता को आश्वस्त किया कि जल्द ही लोगों को यहां लगने वाले जाम से निजात मिलने वाली है। स्मार्ट सिटी के तहत यहां एक कार पार्किंग बनाई जाएगी। इसके लिए भूमि का चयन कर दिया गया है। इस कार पार्किंग में लगभग 1 करोड़ की पार्षद ने यह भी बताया कि छोटा शिमला में जो मन्दिर परिसर की दुकानें दूसरी जगह स्थानांतरित हुई है वह भी दूसरी जगह जल्द शिफ्ट कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्ट्रावरी हिल्स, साधना घाटी, छोटा शिमला, गोरखू लॉज एवं अन्य स्थानों पर जो भी कार्य प्रगति पर हैं, उन कार्यों को जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा और जनता को समर्पित किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें