Search
Close this search box.

सदैव फाउंडेशन संस्था ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • सदैव फाउंडेशन संस्था ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
  • शिमला के गलैण में किया पौधरोपण, युवाओं को इस नेक काम के लिए किया आह्वान

आपकी खबर, शिमला।

सदैव फाउंडेशन संस्था एवं जिला शिमला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इसमें कैथू क्षेत्र की गोल पहाड़ी एवं अनाडेल क्षेत्र के ग्लेन में करीब 100 पौधे रोपे गए।

संस्था के अध्यक्ष शुभांकर सूद ने लोगों से विशेषकर युवाओं से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करें। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छा संदेश जाएगा।

ये पौधारोपण आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत हरियाली उत्सव कार्यक्रम का हिस्सा था, जिसमें की शिमला जिला प्रशासन, तहसीलदार शिमला एवं जिला शिमला वन विभाग ने भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल वृक्षों की महत्ता के बारे में जागरूक करना था अपितु चीड के पेड़ों के स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में अन्य प्रजाति के पेड़ भी लगाना है, ताकि वनों की आग पर ज्यादा से ज्यादा रोक लगे जा सके।

इस कार्यक्रम में संस्था के स्वयंसेवकों के अतिरिक्त स्थानीय लोगों ने एवं स्थानीय पार्षदों ने भी शिरकत की एवं पौधे रोपने में पूर्ण सहयोग दिया। सदैव फाउंडेशन ने पहले भी कई बार वनों के संरक्षण के क्षेत्र में काम किया है तथा छोटे छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को वनों की महत्ता के बारे में भी जागरूक किया है।

संस्था का मानना है की आने वाली पीढ़ी को सबसे बड़ा उपहार यदि दे सकते हैं तो ये पेड़ ही हैं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुद्ध वायु हो अथवा पीने के लिए जल हो, ये सब हमें पेड़ ही देते हैं।

कार्यक्रम में सदैव फाउंडेशन की ओर से अध्यक्ष शुभांकर सूद, कोषाध्यक्ष निशा, महासचिव हिमांशु जसरोटिया, सदस्य प्रभात शर्मा, राकेश वर्मा, कपिल शर्मा, दीपक ठाकुर, सुभाष वर्मा, प्रणव ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें