Search
Close this search box.

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू; शिमला से वर्चुअल माध्यम से जुड़े सीएम जयराम और धूमल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

 

• भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना व सह प्रभारी संजय टंडन चंडीगढ़ से जुड़े

• केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली से जुड़े

आपकी खबर, शिमला।

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं संगठन महामंत्री पवन राणा शिमला स्थित भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर से जुड़े हैं। कार्यालय आगमन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इनके साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन चंडीगढ़ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली से जुड़े।

हालांकि भाजपा की यह एक रूटीन बैठक है लेकिन उपचुनाव में मिली हार को लेकर भी चर्चा की जाना संभावित है। उपचुनाव में चारों सीटों पर मिली हार के बाद पार्टी में अंदरूनी तौर पर काफी उठापटक है। कोई भी नेता खुलकर कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन दबी आवाज में हार के कई कारण गिना रहे हैैं। सूत्र बताते हैं कि पार्टी में टिकट आवंटन से लेकर संगठन की भूमिका सहित कई अन्य मामलों पर चर्चा हो रही है। सरकार व संगठन साथ चलने का दावा करते रहे हैैं लेकिन अब एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ने की बात कर सकते हैं। बैठक में बागियों पर भी कड़ी कार्रवाई करने पर चर्चा प्रस्तावित है।

Leave a Comment

और पढ़ें