- इस अभिनेत्री को मिलेगा फिल्मी जगत का सबसे बड़ा अवार्ड
- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी, 2 अक्तूबर को है जन्मदिन
आपकी खबर, शिमला।
फिल्मी जगत में अपने हुस्न का जलवा बिखेरेने वाली आशा पारेख को फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिलने वाला है। जब प्यार किसी से होता है, भरोसा’, ‘मेरे सनम, ‘आन मिलो सजना जैसी प्रमुख फिल्मों में काम कर चुकी ये अभिनेत्री आज भी करोड़ों दिलों की धड़कन बनी हुई है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका खुलासा भी कर दिया है। चर्चा यह भी है कि आशा पारेख का 2 अक्तूबर को जन्मदिन के अवसर पर यह तोहफा दिया जाएगा। इससे पहले उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड और पद्मश्री जैसे अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
वैसे तो आशा पारेख ने एक्टिंग से रिटायरमेंट ले ली है, लेकिन 60 और 70 के दशक में आशा पारेख का नाम तब की बेहतरीन अभिनेत्रियों में लिया जाता था। अपने समय में फिल्मी पर्दे पर राज करने वाली आशा पारेख सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री थीं। आशा पारेख ने कभी शादी नहीं की थी लेकिन उनके और निर्देशक नासिर हुसैन के अफेयर की खूब चर्चाएं हुईं। नासिर हुसैन आमिर खान के चाचा हैं।