Search
Close this search box.

पगडंडियों को पार करते हुए मलाणा गांव पैदल पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पगडंडियों को पार करते हुए मलाणा गांव पैदल पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम

 

आपकी खबर, कुल्लू।

 

ग्रामीण क्षेत्र में जन्मे एवं जमीनी से जुड़े हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कुल्लू जिले के ऐतिहासिक गांव मलाणा पैदल चलकर पहुंचे। रास्ते में मुख्यमंत्री ने प्राकृति जलस्त्रोत का पानी पीकर थकान दूर की तथा राहगीरों व पर्यटकों से बातचीत भी की। बताना आवश्यक है कि मलाणा में कुछ दिन पहले भीषण अग्निकांड हुआ था। ऐसे में मुख्यमंत्री आज यहां प्रभावितों के जख्मों पर मरहम लगाने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री मलाणा में अग्निकांड प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे, जबकि यहां के लोगों के लिए नई सौगात भी दे सकते हैं। मलाणा गांव की जनता को आस है कि मुख्यमंत्री उनके लिए नई घोषणाएं करेंगे। मुख्यमंत्री हेलिकाप्‍टर के माध्यम से भुंतर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सड़क तक गाड़ी में व दो किलोमीटर पैदल चलकर गांव में पहंुचे। मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह व जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। बता दें कि मलाणा गांव में 26 अक्टूबर को हुए अग्निकांड में 16 मकान व एक शेड जलकर राख हो गया था। इस अग्निकांड से करीब 150 लोग प्रभावित हुए हैं। ठंड के मौसम में सभी प्रभावित दूसरों के घरों में रात बिताने को मजबूर हैं। ऐसे में प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री से बड़ी उम्मीद है। इस अग्निकांड से करीब नौ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

Leave a Comment

और पढ़ें