Search
Close this search box.

किन्नौर जिला में 28 तक चलेगा डायरिया मुक्त अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • किन्नौर जिला में 28 तक चलेगा डायरिया मुक्त अभियान

आपकी खबर, किन्नौर। 

उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में आज यहां जिला मुख्यालय रिकांग पिओ के उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 14 से 28 नवंबर तक डायरिया मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बच्चों में विभिन्न बीमारियों की जांच की जा रही है व साथ ही निमोनिया जैसी बीमारी की भी जांच की जा रही है।

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में ऐनीमिया ग्रसित बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाए तथा उन्हें समय-समय पर मॉनिटर भी किया जाए। उन्होंने बताया कि आगामी 21 नवंबर को कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमे 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवाई अल्बेंडाजोल प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कृमि मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए 17 व 19 नवम्बर को अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

बैठक की कार्यवाही का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रोशन लाल ने किया।

इस अवसर पर जिला निगरानी अधिकारी डाॅ. कविराज, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अन्वेषा नेगी, उपनिदेशक उच्चतर बसंत, उपनिदेशक प्रारम्भिक अशोक नेगी, सांख्यिकीय सहायक अंजू नेगी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें