Search
Close this search box.

एरियर का समयबद्ध भुगतान न होने पर पेंशनरों ने बिजली बोर्ड के प्रति जताया रोष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बोले- लंबित मामलों को शीघ्र निपटाए बोर्ड

राज्य विद्युत परिषद पेंशनर फोरम शिमला इकाई की बैठक आयोजित

आपकी ख़बर, शिमला।

राज्य विद्युत परिषद पेंशनर फोरम की शिमला इकाई की बैठक आज शिमला में हुई। पेंशनर्ज ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। महासचिव टीआर गुप्ता ने सदस्यों को फोरम की गतिविधियों से अवगत करवाया। इस दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों ने बिजली बोर्ड द्वारा एरियर के समयबद्ध भुगतान न करने के लिए रोष प्रकट किया। टीआर गुप्ता ने बताया कि पेंशनर्ज की नेशनल फिक्सेशन व जनवरी 2016 के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों की फिक्सेशन व ग्रेच्यूटी इत्यादि अभी तक लम्बित है। इसके लिए फोरम ने बोर्ड से अनुरोध किया है कि इन मामलों मे तुरंत उचित कार्रवाई की जाए। पैन्शनरों ने बोर्ड को सुझाव भी दिया है कि इन लम्बित कार्यों हेतु अनुभवी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शीघ्र भुगतान किया जा सके। बैठक में अमरसिंह भलैक, आर एल चौहान, आर एस कंवर, आर एस ठाकुर, चेतराम शर्मा, हेतराम पाल,अरुण तनवर, नरेश शर्मा व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें