- एचआरटीसी की 2,990 बसों का बिल हुआ जारी
- चुनाव में सुरक्षा बल को पोलिंग बूथों तक पहुंचाने के लिए लगाई गई थी बसें
आपकी खबर, शिमला।
एचआरटीसी ने विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी ड्यूटी पर भेजी बसों के बिल 7.8 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। यह बिल संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को जारी कर दिए हैं। निगम मुख्यालय की ओर से करीब 7 करोड़ 8 लाख रुपये के बिल जारी किए गए हैं। चुनाव में एचआरटीसी के शिमला, धर्मशाला, मंडी और हमीरपुर मंडल की करीब 2,990 बसें सुरक्षा बलों को लाने, पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक छोड़ने और चुनाव के बाद पोलिंग पार्टियों को वापस लाने के लिए लगाई गई थी।
गौरतलब है कि एचआरटीसी शिमला मंडल की 781, धर्मशाला मंडल की 581, मंडी मंडल की 671 और हमीरपुर मंडल की सर्वाधिक 957 बसें चुनाव ड्यूटी के लिए भेजी गई थी।