Search
Close this search box.

आपकी ख़बर: Morning Bulletin

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

देशभर की बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।                                         *1* सुप्रीम कोर्ट: नोटबंदी के खिलाफ दायर 58 याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुना सकता है  फैसला

*2* भाई को बांटो, भाई को काटो की राजनीति नहीं होने देंगे; आर-पार के मूड में वरुण गांधी? बयान के क्या मायने, क्या छोड़ेगें बीजेपी

*3* जम्मू-कश्मीर के राजौरी में संदिग्ध आतंकियों ने आम लोगों पर की गोलीबारी, 3 की मौत और 7 घायल

*4* भारत की कड़ी चेतावनी, अपनी सजा पूरी कर चुके भारतीय क़ैदियों को रिहा करे पाकिस्तान.

*5* पीएम मोदी यू-टर्न के उस्ताद हैं,मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब GST के खिलाफ थे. वे GST का विरोध किया करते थे. लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री बने, उन्होंने GST लागू कर दिया- एबीपी न्यूज़ के शो में बोले जयराम रमेश

*6* साल 2023 के पहले ही दिन बड़ा आंदोलन, जैन समाज ने कहा-सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल न बनाया जाए.

*7* नए साल के मौके पर दिल्ली शर्मसार, कार सवार युवकों ने लड़की को 5KM घसीटा, मौत के बाद गिरफ्तार हुए आरोपी, DCW ने जारी किया समन.

*8* सीकर में भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, पिकअप-ट्रक की टक्कर; CM गहलोत ने जताया दुख 

*9* राजस्थान:कांग्रेस नेतृत्व का दबाव या मिट गईं दूरियां? 3 महीने पहले इस्तीफा, अब 80 विधायकों ने लिया वापस

*10* राजस्थान के पाली में बड़ा रेल हादसा, बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां हुई बेपटरी, जानकारी के मुताबिक़ जान- माल का नुकसान नहीं

*11* नासिक की फैक्टरी में लगी भीषण आग, एक की मौत और 17 घायल; सोलापुर में भी तीन लोगों की जान गई

*12* आंध्र प्रदेश: पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में फिर भगदड़, 3 की मौत, कई घायल, चार दिन पहले भी ऐसा हादसा उनके रोड़ शो में हो चुका है

*13* उमा भारती शिवराज सिंह सरकार के लिए सिरदर्द बनती दिख रही हैं. चूंकि इसी साल नवम्बर में वहां विधानसभा चुनाव हैं, उमा भारती ने शराबबंदी की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ अभियान चला रखा है लेकिन अब उन्होंने 17 जनवरी से आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी है.

*14* ठिठुरन के साथ 2023 का स्वागत, जारी रहेगा शीतलहर का वार, पंजाब और UP में घने कोहरे के आसार

*15* लगातार 10वें महीने बना रिकॉर्ड, दिसंबर में GST से जमकर भरा सरकार का खजाना,दिसंबर 2022 में जीएसटी राजस्व 15 फीसदी बढ़ा

 

Leave a Comment

और पढ़ें