Search
Close this search box.

आपकी ख़बर: Evening Bulletin

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

देशभर की बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।      

*1* *सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी वाले केंद्र के फैसले को ठहराया सही, कहा- उद्देश्‍य पूरा हुआ या नहीं, यह मायने नहीं रखता, एक जज की राय अलग*

*2* *SC ने 4:1 के बहुमत से नोटबंदी को सही ठहराया, एक जज बोलीं- ये ताकत का इस्तेमाल; जिस तरह इसे लागू किया, वो कानूनन सही नहीं*

*3* *सुनवाई के दौरान सरकार की बात रखते हुए अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणि ने कहा था कि नोटबंदी एक ऐसी आर्थिक नीति है, जो कई बुराइयों को दूर करने के लिए बनाई गई*

*4* *राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 24 यात्री घायल,12 ट्रेनें डायवर्ट; घबराए यात्री पटरी पर पैदल ही जाते दिखे*

*5* *राजस्थान में ट्रेन हादसा, रेलमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा; घायलों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे*

*6* *इस साल 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मेगा प्लान बनाया है. बीजेपी अपने विस्तारकों की फौज उतारेगी*

*7* *मोदी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर संगठन तक में  होगा बदलाव? BJP कर रही खास तैयारी*

*8* *20 जनवरी को जम्मू पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, 30 को श्रीनगर में तिरंगा फहराने के साथ होगी खत्म*

*9* *अखिलेश यादव ने  चिट्ठी में भारत जोड़ो यात्रा के लिए शुभकामनाएं भेजी है. वहीं उन्होंने यात्रा में बुलाने के लिए धन्यवाद भी कहा है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा, “प्रिय राहुल जी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में आमंत्रण के लिए धन्यवाद एवं ‘भारत जोड़ो’ की मुहिम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं*

*10* *दिल्ली के बाद नोएडा में भी सड़क पर दरिंदगी, लड़की को गाड़ी से कुचल फेंका*

*11* *दिल्लीः कंझावला हिट एंड रन केस से गुस्साए लोगों का जोरदार प्रदर्शन, थाने को घेरा; डिप्टी स्पीकर की गाड़ी का शीशा तोड़ा*

*12* *गहलोत समर्थक 90 विधायकों के इस्तीफे पर फिर फंसा पेच, अब सुनवाई 16 जनवरी को होगी*

*13* *निकाय चुनाव में आरक्षण: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची यूपी सरकार, चार जनवरी को सुनवाई*

*14* *2024 में पूरा हो जाएगा राम मंदिर का निर्माण, विकास से पर्यटन के शिखर पर पहुंचेगी धर्मनगरी अयोध्या*

*15* *बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की तेजी*

Leave a Comment

और पढ़ें