Search
Close this search box.

सूर्य कुमार की आतिशी बल्लेबाजी के आगे श्रीलंका के खिलाड़ी पस्त, 2-1 से जीती सीरीज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • सूर्य कुमार की आतिशी बल्लेबाजी के आगे श्रीलंका के खिलाड़ी पस्त, 2-1 से जीती सीरीज

 

आपकी खबर, खेल डेस्क शिमला।

 

भारतीय बल्लेबाजी के आगे श्रीलंका के खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए। सूर्य कुमार की आतिशी बल्लेबाजी ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों का तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 91 रन से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

 

 

भारत ने मुंबई में पहला टी20 जीता था। वहीं, श्रीलंका ने पुणे में दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी की थी। श्रीलंका की टीम अपने प्रदर्शन को राजकोट में नहीं दोहरा सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।

 

भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में 91 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। उसने मुंबई में खेले गए पहले मैच में भी जीत हासिल की थी। श्रीलंका को मात्र एक जीत पुणे में मिली थी। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

 

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में लंकाई टीम 16.4 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों में खुशी की लहर है।

Leave a Comment

और पढ़ें