Search
Close this search box.

आपकी ख़बर : Bulletin

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

देश और राज्यों से बड़ी खबरों पर एक नजर 

आपकी ख़बर, शिमला।

*1* दिल्ली में उठा जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं पर आतंकी हमले का मुद्दा, अमित शाह बोले-आतंकियों पर प्रहार करेगा केंद्र

*2* केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में मौजूद ओमिक्रोन के सभी सब-वेरिएंट में नहीं है कोई घातक

*3* पीएम मोदी की थाली में परोसी गई मालवा की खास डिश, बोले- इंदौर का पोहा पूरी दुनिया में लाजवाब

*4* सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, कहा- धर्म परिवर्तन गंभीर मुद्दा, इसे राजनैतिक रंग देना गलत

*5* भारत जोड़ो यात्रा में जाने से किया था इनकार, अब हरियाणा पहुंचकर राहुल गांधी से मिले राकेश टिकैत

*6* खाकी पहनते हैं…शाखा लगाते हैं, 21वीं सदी के कौरव; संघ पर फिर बिफरे राहुल गांधी

*7* राहुल गांधी ने अपनी टीशर्ट पर जवाब देते हुए कहा, “जब मैं कांपने लगूंगा, तब मैं स्वेटर पहनने की सोचूंगा. मैं महात्मा गांधी नहीं हूं. मेरे जैसे देश में करोड़ों लोग हैं. इस देश में तपस्या बहुत लोग कर रहे हैं. जो तपस्वी है चाहे वो किसान हो, मजदूर हो, छोटा व्यापारी हो

*8* “महाभारत में जब उस समय की जो लड़ाई थी, वही आज भी है. पांडव कौन थे? अर्जुन, भीम ये लोग कौन थे? ये लोग तपस्या करते थे. आप लोगों ने महाभारत पढ़ी है. क्या पांडवों ने कभी गलत किया? कभी नोटबंदी की? गलत GST लागू की क्या? क्योंकि वो जानते थे, ये सब चोरी करने का गलत तरीका है:राहुल गांधी

*9* 57 प्रवासी भारतीयों और संगठनों को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देंगी पुरस्कार

*10* दुनिया की मदद के लिए भारत विस्तार को तैयार, 11 देशों में शुरू होंगे नए मिशन

*11* बार-बार चेतावनी दी गई, लेकिन सरकारों ने नहीं सुनी’ जोशीमठ संकट पर बोले पर्यावरणवादी चंडी प्रसाद भट्ट

*12* जोशीमठ 3 जोन में बांटा गया, सबसे खतरनाक घरों पर लाल निशान लगाया, ये गिराए जाएंगे

*13* मॉस्को-गोवा फ्लाइट में बम की खबर, जामनगर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, NSG की टीम जांच कर रही

*14* वरुण गांधी ने किसानों के पक्ष में चीनी मिलों को चेतावनी जारी की है. वरुण गांधी ने चीनी मिलों को कड़े लहजे में किसानों के बकाए का भुगतान करने को कहा है.

*15* कांग्रेस पार्टी और जवाहर लाल नेहरू को लेकर दिए गए बयान के बाद से वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने के कयास जोरों पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो अपने भविष्य को लेकर जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं

*16* राजस्थान सचिन पायलट की कांग्रेस बेठक में गैरमौजूदगी से फिर शुरू हुई सियासी चर्चा, अब क्या कदम उठाएंगे ?

*17* जयपुर डेयरी ने सरस दूध 2 रुपए लीटर महंगा किया, नए रेट आज शाम की सप्लाई से लागू होंगे

*18* मकर संक्रांति पर रेलवे ट्रेक से दूर रहें पतंगबाज, उल्लंघन किया तो जुर्माना और जेल

*19* कर्नाटक में BJP ने तेज किए प्रयास, मल्लिकार्जुन खड़गे के गढ़ से कांग्रेस को भी आस

*20* सम्मेद शिखर पर अब नया विवाद, आदिवासी समुदाय का दावा- पूरा पारसनाथ पहाड़ हमारा, 10 जनवरी से बड़े आंदोलन की तैयारी

*21* मौसम : दिल्‍ली में आज भी घना कोहरा, 10 साल में सबसे लंबी शीतलहर… कब तक मिलेगी राहत, 15-17 जनवरी से मिल सकती है थोड़ी राहत

 

Leave a Comment

और पढ़ें