मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर का किया दौरा, भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की तैयारियों का लिया जायजा
आपकी खबर, शिमला।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को राज्य विधानसभा परिसर का दौरा कर शिमला में 16 से 19 नवम्बर तक आयोजित होने वाले 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन और 58वें विधायी निकायों के सचिवों के सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और सचिव विधानसभा यशपाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।