Search
Close this search box.

किन्नौर : जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन की तिथि बढ़ाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

*आपकी खबर, किन्नौर। *

जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के प्राचार्य अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ जिला किन्नौर में सत्र 2022-23 के लिए 9वीं कक्षा की पाश्र्व परीक्षा में भाग लेने हेतु आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर से बढ़ाकर 30 नवम्बर, 2021 तक कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विद्यालय समिति की वैबसाईट पर दिए गए लिंक www.navodaya.gov.in अथवा www.nvsadmissionclassnine.in के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आनलाईन आवेदन स्वयं, लोकमित्र केंद्र अथवा किसी अन्य माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं की पाश्र्व परीक्षा में भाग लेने हेतु केवल आनलाईन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।

प्राचार्य ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में छठीं से बारहवीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है तथा छात्रावास, खानपान, वर्दी, पाठ्य-पुस्तकें, लेखन सामग्री, चिकित्सा सुविधा और खेल सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। उन्होंने कहा कि आनलाईन पंजीकरण व अन्य जानकारी के लिए प्राचार्य से दूरभाष नम्बर 01786-222232, 7988461117, 9810774643 पर या व्यक्तिगत रूप से किसी भी कार्य दिवस संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें