बड़ी खबरों पर एक नजर
आपकी ख़बर, शिमला।
*◼️संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित*
*◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – एयरो इंडिया शो 2023 में रक्षा उद्योग में क्षमताओं के साथ आत्मविश्वास को दर्शाता है*
*◼️रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल एयरो शो में रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन की मेजबानी करेंगे*
*◼️मध्यप्रदेश में जी-20 कृषि कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक इंदौर में शुरू*
*◼️न्यूजीलैंड में चक्रवात गेब्रियल से भारी वर्षा और तूफान, नौ क्षेत्रों में आपातकाल घोषित*
*🇮🇳राष्ट्रीय*
*◼️बीमा सुगम पोर्टल से बीमा की वर्तमान व्यवस्था में होगा सुधार*
*◼️भारत और विश्व उद्योग जगत मेक इन इंडिया के सरकार के प्रयासों को समर्थन दें: रक्षा मंत्री*
*◼️आधार के लिए दिव्यांगजनों के फिंगर प्रिंट के स्थान पर आंखों की पुतली स्कैन की जा सकती है : राजीव चन्द्रशेखर*
*◼️वित्त राज्यमंत्री ने कहा डिजिटल भुगतान को बढावा देना सरकार की प्राथमिकता*
*◼️लोकसभा में शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल ने कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को मान्यता दी*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*
*◼️भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भण्डारी से शिष्टाचार भेंट की*
*◼️बांग्लादेश के अगले राष्ट्रपति होंगे मोहम्मद शहाबुद्दीन*
*◼️बाइवेलेंट वैक्सीन की तीन लाख पैंतालीस हजार खुराक नेपाल पहुंची*
*◼️इज़राइली संसद के बाहर न्यायिक सुधार योजनाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन*
*◼️बांग्लादेश सरकार ने ‘एकुशे पदक’ के पुरस्कार के लिए 19 व्यक्तियों और दो संस्थानों के नामों की घोषणा की*
*🏏खेल जगत*
*◼️बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में आज पीवी सिंधू और एच एस प्रणय कजाखस्तान से मुकाबला*
*🇦🇶राज्य समाचार*
*◼️महाराष्ट्र के लिए बजट में 13 हजार सात सौ करोड रूपये का आवंटन: अनुराग सिंह ठाकुर*
*◼️त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान आज शाम समाप्त होगा*
*◼️पीएम गतिशक्ति और नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी पर सम्मेलन भुबनेश्वर में 16 फरवरी से*
*◼️भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आज कोहिमा पहुंचेंगे*
*◼️मेघालय में 27 फरवरी को होगा मतदान*
*💰व्यापार जगत*
*◼️सरकार वेब3 और ब्लॉकचैन से संबंधित प्रौद्योगिकियों के उद्भव के बारे में जागरूक है: निर्मला सीतारमण*
*◼️खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर तीन महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुँची*