Search
Close this search box.

बैलेंस के लिए चिल्लाती रही सवारियां, कंडक्टर का बैग उड़ा ले गया शातिर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • बैलेंस के लिए चिल्लाती रही सवारियां, कंडक्टर का बैग उड़ा ले गया शातिर

आपकी खबर, शिमला। 

राजधानी शिमला में पैसों से भरा बैग चोरी करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक निजी बस में कंडक्टर के बैग को एक शातिर चुरा कर ले गया। बस में बैठी सवारियां अपने बैलेंस के लिए चिल्लाती रही, मगर शातिर परिचालक के बैग को लेकर फरार हो गया था।

 

जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने बस में यात्रियों के सामने ही बैग को सीट से उठाया और फरार हो गया। बस में बैठी सवारियां चिल्लाती रहीं, लेकिन शातिर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

 

यह वारदात लक्कड़ बाजार बस स्टैंड की बताई जा रही है। निजी बस के मालिक कुलवीर सिंह ने बताया कि आरोपी व्यक्ति बस में ही बैठा था। जैसे ही कंडक्टर सवारियों का सामान बस की डिग्गी में रखने के लिए गया तो मुंह पर काला कंबल लपेटे आरोपी ने एक नंबर सीट से पैसों से भरा बैग उठाया और फरार हो गया।

 

इस संबंध में लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी है। चोरी हुए बैग में 25 हजार रुपये की नकदी व ई-टिकटिंग मशीन भी थी। पुलिस शातिर को ढूंढने में लगी है।

Leave a Comment

और पढ़ें