Search
Close this search box.

हिमाचल में खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, जाने कितने पदों पर होंगी भर्तियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • हिमाचल में खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, जाने कितने पदों पर होंगी भर्तियां

आपकी खबर, शिमला। 

हिमाचल सरकार ने प्रदेश में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हम कह सकते हैं कि अब जल्द ही नौकरी का पिटारा खुलने वाला है। सुखविंदर सुक्खू सरकार की ये गारंटी भी है कि हिमाचल में हर साल 1 लाख नौकरियां निकाली जाएंगी। इसकी प्रक्रिया अंदरखाते शुरू भी हो चुकी।

 

पंचायतों में लंबे समय से खाली पड़े सचिवों के 523 पद भरने का प्रस्ताव तैयार हो गया है। अब इस पर सरकार की मंजूरी ली जा रही है।

 

पहले हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग को इस प्रस्ताव को भेजने की तैयारी थी, लेकिन आयोग भंग होने के बाद अब इसे लोक सेवा आयोग को भेजा जा रहा है।

 

जानकारी के अनुसार पंचायत सचिवों के 523 पद भरे जाएंगे। पहले चरण में 325 पद भरे जा रहे हैं। लोकसेवा आयोग के पास इसका प्रस्ताव भेजा जा रहा है।

 

पंचायत सचिवों के 20 फीसदी पद विभागीय पदोन्नति से भरे जाएंगे, जबकि बाकी पद लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों से भरा जाएगा।

 

माना जा रहा है कि जून तक इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। सरकारी नौकरी पाने का हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए ये सुनहरा अवसर होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें