आपकी ख़बर, शिमला।
शिमला शहर में आगामी दिनों में पेयजल किल्लत हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि शिमला में जल आपूर्ति करने वाली गिरि पेयजल परियोजना की प्रमुख लाइन बेखलटी के पास टूट गई है। इससे बुधवार को गिरि परियोजना से 12.50 मिलियन लीटर पर डे (एमएलडी) पानी ही शिमला को मिल सका। बेखलटी में तीन जगह पर पानी की लीकेज हो रही है, इसलिए शिमला जल प्रबंधन ने पानी की लिफ्टिंग को कम कर दिया है। बुधवार को इस लाइन का मरम्मत कार्य चलता रहा, लेकिन दो जगह पर ही शाम तक लीकेज को ठीक किया जा सका। वर्षा के कारण कई बार मरम्मत कार्य को बीच में रोकना पड़ा। बुधवार को शहर में कई स्थानों पर जल आपूर्ति बाधित रही। शिमला जल प्रबंधन कंपनी का कहना है कि लाइन की मरम्मत की जा रही है। वीरवार तक इसके कार्य को पूरा कर दिया जाएगा। वीरवार को भी गिरि परियोजना से पानी की आपूर्ति कम ही रहेगी। शहर में वीरवार को कई स्थानों पर न आने की संभावना बनी हुई है। बुधवार से शहर में पानी की मांग भी बढ़ गई है, शहर के सभी शिक्षण संस्थान खुल गए हैं। इससे शहर में पानी की खपत अधिक हो गई है, लेकिन गिरि से कम पानी मिलने के कारण आगामी दिनों में शहर में पानी की किल्लत हो सकती है। बुधवार को सभी योजनाओं से 39.70 एमएलडी पानी मिला है।