Search
Close this search box.

बड़ा हादसा : इनोवा गाड़ी ने 9 लोगों को रौंदा, 5 की मौत, 4 घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
  • बड़ा हादसा : इनोवा गाड़ी ने 9 लोगों को रौंदा, 5 की मौत, 4 घायल

आपकी खबर, सोलन। 

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां पर सुबह के समय काम पर जा रहे 9 मजदूरों को एक इनोवा गाड़ी ने रौंद डाला। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो पीजीआई शिफ्ट कर दिए गए हैं और दो की हालत गंभीर है।

 

यह हादसा कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर हुआ है। हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, चार घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले जाया गया। जहां से एक मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

 

जानकारी के अनुसार इनोवा टैक्सी सोलन से परवाणू की तरफ जा रही थी। सुक्की जोहड़ी के समीप तेज रफ्तार इनोवा ने हाईवे के किनारे पैदल चल रहे नौ मजदूरों को रौंद दिया। इसके बाद गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई।

 

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा को दी। मजदूर यूपी के कुशीनगर और बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। हादसे के बाद विधायक विनोद सुल्तानपुरी मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

2 thoughts on “बड़ा हादसा : इनोवा गाड़ी ने 9 लोगों को रौंदा, 5 की मौत, 4 घायल”

Leave a Comment

और पढ़ें