Thursday, May 9, 2024

किन्नौर में पुलिस आरक्षी पदों का शारीरिक दक्षता परीक्षण 9 से

आपकी खबर, किन्नौर।

किन्नौर जिला में पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती के लिए  शारीरिक दक्षता परीक्षण 9, 10 व 11 नवंबर को पुलिस ग्राउंड रिकांग पिओ में होगा। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक किन्नौर अशोक रत्न ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर के पुलिस ग्राऊंड रिकांग पिओ में 9 नवम्बर प्रातः 7 बजे महिला अभ्यर्थी, 10  तथा 11 नवम्बर, को पुरूष तथा चालक अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर से पुलिस विभाग में कुल 16 आरक्षी पदों के लिए 1537 आनलाईन आवेदन पत्र हुए थे जिसमें महिला अभ्यर्थियों के 498 आवेदन, पुरूष अभ्यर्थियों के 971 व चालक पद के लिए 26 ऑनलाईन आवदेन पत्र प्राप्त हुए हैं।
अशोक रत्न ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण वाले दिन अपने साथ एडमिड कार्ड, प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साईज फोटो अवश्य लाने होंगे। उन्होंने कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए उनके पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01786-222294, 98056-26669, 9418071996 पर प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक किसी भी कार्य दिवस सम्पर्क कर सकते हैं।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts