Friday, May 10, 2024

शिमला के डाउनडेल से तेंदुआ ही उठा ले गया था मासूम को; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जगह-जगह मिले थे बच्चे के शरीर के टुकड़े 

शिमला के डाउनडेल से तेंदुआ ही उठा ले गया था मासूम को; पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जगह-जगह मिले थे बच्चे के शरीर के टुकड़े

आपकी खबर, शिमला।

 

 

दिवाली की रात शिमला के डाउनडेल क्षेत्र से लापता हुए मासूम बच्चे को तेंदुआ ही उठाकर ले गया था। आइजीएमसी, शिमला में पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम में जानवर के बाल मिले हैं। डाक्टरों का कहना है कि तीन महीने पहले कनलोग में तेंदुए ने बच्ची को जिस तरह नोचकर खाया था उसी तरह की स्थिति इस शव की भी थी। हालांकि अभी इस पर पुलिस और डाक्टर कुछ भी कहने से इन्कार कर रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों की थियोरी बता रही है कि जंगली जानवर बच्चे को मुंह में उठाकर ले गया और सुरक्षित स्थान पर जाकर उसे नोच-नोचकर खाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया है। दोपहर बाद इसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है। वाइल्ड लाइफ विंग की टीम रविवार को दोबारा डाउनडेल के जंगल पहुंची। टीम ने सुबह से ही जंगल में सर्च आपरेशन चलाया। जंगल में लगाए गए ट्रैप कैमरे की फुटेज भी देखी गई, लेकिन इसमें तेंदुए की कोई मूवमेंट नहीं दिखी। कुछ अन्य जानवर इसमें देखे गए हैं। वाइल्ड लाइफ विंग की टीम जंगल में तेंदुए के फुट प्रिंट देख रही है, ताकि इसका पता लगाया जा सके कि कहां से होकर यह आता-जाता है। अभी तक इसमें कुछ खास सफलता वाइल्ड लाइफ विंग के अधिकारियों को नहीं मिल पाई है। इस घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है। लोग सुबह और शाम को अकेले घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। खासकर वह इलाके जो जंगलों के साथ सटे हुए हैं।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts