Monday, May 20, 2024

मिहाना खड्ड बनाना कटारला शोभा पोख़री सड़क का काम शुरू, विधायक रोहित ठाकुर का जताया आभार

 

आपकी खबर, जुब्बल।

बढ़ाल पंचायत के जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने मिहाना खड्ड बनाना कटारला शोभा पोख़री सड़क का निर्माण व स्तरोन्नत कार्य शुरू होने पर विधायक रोहित ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। यह बात यहां जारी संयुक्त बयान में ग्राम पंचायत बढ़ाल के प्रधान कुलदीप पिरटा, पंचायत समिति सदस्या मीनाक्षी तान्टा, उप-प्रधान वीरेन्दर तान्टा, पूर्व प्रधान मीना प्रेमी, पूर्व प्रधान भागमल रिखटा, प्रेम तान्टा, पूर्व प्रधान चेत राम, पूर्व उप-प्रधान शिव लाल, पूर्व उप-प्रधान यशपाल रथटा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सरिता तनवर, भागचंद रिखटा, किशोर सजनोली, ऊधम लाल चौहान देविंदर साजटा, मोहन लाल रथटा, मूरत चंद पिर्टा, नरवीर प्रेमी, राकेश तेजटा, वीरेन्द्र गुप्ता, रमेश नरगेटा, नवीन साजटा, बबलू गुप्ता, दिनेश रथटा, जगदिश लालटा, सूरत सिंह शारटा, चत्तर सिंह मेहता, मोहित साजटा, जय सिंह जैटा, यशवंत पिर्टा, आनंद जिंटा, राजिंदर हरटा, पवन हरटा, रमेश नरगेटा, अतुल धारटा, रिंकु पिर्टा, देविंदर रिखटा ने कही।  उन्होंने कहा कि विधायक रोहित ठाकुर ने 2012-17 के कार्यकाल में बढाल पंचायत में मिहाना खड्ड बढ़ाल लेहरोटी कटारला वाया शोभा सड़क को विधायक प्राथमिकता में डालकर सड़क के निर्माण के लिए ₹9.74 करोड़ रुपए की डीपीआर बनवाई थी जिसे सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार ने आगामी वित्तपोषण के लिए रोक दिया । उन्होंने कहा भाजपा सरकार की नकारात्मक सोच को देखते हुए ग्राम पंचायत बढ़ाल जनता को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। जनता की याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय ने भाजपा सरकार को जनविरोधी निर्णय पर कड़ी फटकार लगाते हुए डीपीआर को वित्तपोषण के लिए नाबार्ड को भेजने के आदेश दिए और तदोपरांत पिछले वर्ष नवम्बर माह में नाबार्ड से मिहाना खड्ड बनाना कटारला शोभा पोख़री सड़क स्वीकृत हो पाई। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण व स्तरोन्नत कार्य आबंटित होने के बाद ठेकादार ने काम करना शुरू का दिया हैं। ग्राम पंचायत बढ़ाल की जनता ने सड़क का निर्माण कार्य होने पर विधायक रोहित ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts