Wednesday, May 8, 2024

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने आयोजित किया कैंसर जांच का निशुल्क चिकित्सा शिविर

 

82 लोगों ने करवाई निशुल्क जांच

आपकी खबर, झाकड़ी

“आजादी के अमृत महोत्सव “के अंतर्गत, एसजेवीएन लिमिटेड के अधीन देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, नाथपा झाकडी़ हाईड्रो पावर स्टेशन अपने निगमित सामाजिक दायित्व को निभाते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से निजात पाने हेतु मैसर्ज ग्लोबल कैंसर कन्सर्न इंडिया के माध्यम से एनजेएचपीएस प्रेक्षागृह (सताद्री)- झाकडी़ जिला शिमला में  रविवार को निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्देश्य लोगों को कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी पर जागरूक करना और इसके भयानक परिणाम से अवगत करना था l यह मूल रूप से एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर की कोशिकाओं का असामान्य विकास होता है जो शरीर के विभिन्न भागों में फैल जाता है। अगर इस बीमारी का प्रारंभिक अवस्था में पता लग जाता है तो यह रोग ठीक हो सकता है। कैंसर मूल रूप से असामान्य कोशिका/सेल वृद्धि के कारण विकसित होता है। यह शरीर के एक हिस्से में उत्पन्न होता है और इसमें विभिन्न अंगों में घुसने की क्षमता होती है। कैंसर के संभावित लक्षण हैं गांठ, लंबे समय तक खांसी, असामान्य खून बहना, अत्यधिक वजन घटना और अन्दूरनी अंतड़ियों में परिवर्तन है ।

 

इस विशेष शिविर में परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी व महाप्रबंधक (मानव संसाधन ), प्रवीन सिंह नेगी सादर उपस्थित थे। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख रवि चंदर नेगी ने स्थानीय लोगों से चर्चा कर इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। महाप्रबंधक (मानव संसाधन ), प्रवीन सिंह नेगी ने कहा कि इस बीमारी से हम सभी को एकजुट हो कर लड़ना और जन साधारण को जागरूक करना होगा तभी इस भयानक बीमारी से निजात पा सकते है l

 

इस चिकित्सा शिविर में 82 लोगों ने कैंसर संबंधी जांच करवाई जिसमें से 58 लोगों का रक्त जांच, 13 लोगों के पैप स्मीयर टैस्ट व 21 महिलाओं ने कैंसर की जांच करवाई। लोगों ने इस तरह के आयोजन को खूब सराहा एवं निगम/ परियोजना प्रबंधन का धन्यवाद दिया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts