Sunday, May 5, 2024

किन्नौर : कौशल दिवस पर नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

आपकी खबर, रिकांगपिओ।

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर समूचे विश्व, राष्ट्र व प्रदेश सहित किन्नौर जिला में भी आज हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा कौशल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

उपनिदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण जिला किन्नौर एवं नोडल अधिकारी हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम जिला किन्नौर जयवंती ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर वर्ष पूरे विश्व भर में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में जिला किन्नौर में भी आज कौशल दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को कौशल से जोड़कर स्वरोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के युवाओं को कौशल से जोड़ने के लिए आत्मनिर्भर भारत के तहत कौशल भारत मिशन की शुरुआत की गई थी जिसके तहत प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रही है ताकि प्रदेश के युवा कौशल से स्वरोजगार प्राप्त कर दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर सकें।

कौशल दिवस पर आयोजित नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता के तहत चित्रकला प्रतियोगिता में सनातन धर्मा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ की नव्या नेगी ने प्रथम स्थान, केंद्रीय विद्यालय रिकांग पिओ की ऐंजल ने द्वितीय तथा सनातन धर्मा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ के रोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय रिकांग पिओ की शिवांगी ने प्रथम सनातन धर्मा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ की अनामिका ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ की वर्शा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्णायक मण्डल में खंड विकास अधिकारी कल्पा जगदीप कंवर, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार गौतम व अनिल कुमार संवाददाता जनता टीवी शामिल थे।

जिला समन्वयक सतेंजिन लामो ने मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों तथा अन्य उपस्थित जनों को हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी कल्पा जगदीप कंवर, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद गौतम, हिमाचल प्रदेश कौशल निगम की साक्षी पोटयान, विभिन्न विद्यालयों के प्राध्यापकों सहित विद्यार्थी व अन्य उपस्थित थे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts