हादसा : लोअर खलीनी में पिकअप की टक्कर से महिला की मौत
आपकी खबर, शिमला।
राजधानी के लोअर खलीनी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। शुक्रवार देर शाम हुए इस हादसे में एक पिकअप ने सड़क से गुजर रही एक महिला को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि बेकाबू पिकअप ने वहां पर एक गाड़ी और एक मोटर साइकिल को भी टक्कर मार दी। महिला कनलोग में एक दुकान में कार्य करती थी। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वे काम से घर वापस लौट रही थी। महिला का पति मिस्त्री का काम करता है। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।