Sunday, May 5, 2024

मंडी में चल रहा था नकली बोतल बंद पानी का उत्पादन, भारतीय मानक ब्यूरो ने कसा शिकंजा

  • मंडी में चल रहा था नकली बोतल बंद पानी का उत्पादन, भारतीय मानक ब्यूरो ने कसा शिकंजा

आपकी ख़बर, मंडी।

जिला मंडी में कुछ समय से दो उद्योगों द्वारा फर्जी तरीके पेयजल का व्यापार चलाया जा रहा था। इन्हीं शिकायतों के चलते भारतीय मानक ब्यूरो के हिमाचल प्रदेश शाखा कार्यालय ने मंडी में छापा मारकर नकली बोतल बंद पानी का उत्पादन करने वाले दो उद्योगों पर शिकंजा कसा है।

आरोप है कि इन उद्योगों द्वारा बीआइएस एक्ट 2016 और एफएसएसआई एक्ट की अवहेलना कर बोतल बंद पानी बनाया जा रहा है। भारतीय मानक ब्यूरो प्रमाणन चिह्न के बिना बोतल बंद पानी का उत्पादन और बिक्री अपराध की श्रेणी में आता है। भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक एवं राज्य शाखा प्रमुख कुमार अनिमेष कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सर्च एंड सीजर अभियान के तहत छापा मारा गया है।

भारतीय मानक ब्यूरो के प्रदेश शाखा कार्यालय की पहली टीम में वैज्ञानिक राम चरण दास और सुधांशु सुमन शामिल रहे। दूसरी टीम में वैज्ञानिक श्याम लाल और सुयश पांडे शामिल रहे। छापे के दौरान दोनों उद्योगों में बड़ी साठ से सत्तर पेटियां नकली बोतल बंद पेयजल जब्त किया गया। इनके सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts