Monday, May 6, 2024

आदर्श विधानसभा के रूप में जाना जाएगा अर्की विधानसभा क्षेत्र : संजय अवस्थी

  • आदर्श विधानसभा के रूप में जाना जाएगा अर्की विधानसभा क्षेत्र : संजय अवस्थी

आपकी खबर, कुनिहार। 

हिमाचल की सुक्खू सरकार प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दे रही है। यही कारण है कि सरकार ने फैसला लिया है कि हर विधानसभा क्षेत्र में डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे।

यह बात अर्की विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में आयोजित वार्षिक  समारोह के दौरान स्थानीय विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कही।

उन्होंने कहा कि आज इस विद्यालय में आकर बचपन की यादें ताजा हो गई। अवस्थी ने कहा कि हमारी सरकार व्यवस्था परिवर्तन के मकसद से कार्य कर रही है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बड़े इसके लिए सरकार विशेष ध्यान दे रही है।

 

स्कूल के बच्चे और अभिभावक प्राइवेट स्कूलों की तरफ ना जाए। इसके लिए अनेक योजनाएं शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले समय में ला रहे हैं। डे बोर्डिंग स्कूल हर विधानसभा क्षेत्र में खोलने का मकसद निजी स्कूलों की ओर जा रहे बच्चों के लिए है। सरकारी स्कूलों में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सके और उन्हें हर वह सुविधा मुहैया की जाए जो प्राइवेट स्कूल में होती है। उन्होंने लघु नाटिका के माध्यम से मोबाइल के प्रयोग पर बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की।

अवस्थी ने इस अवसर पर कुनिहार स्कूल प्रबंधन को अपनी ओर से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। साथ ही स्कूल भवन निर्माण के लिए 14 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts