Saturday, May 18, 2024

सीमेंट विवाद : सीएम के साथ फिर हुई वार्ता, नहीं निकला कोई हल, कल फिर बुलाई बैठक

  • सीमेंट विवाद : सीएम के साथ फिर हुई वार्ता, नहीं निकला कोई हल, कल फिर बुलाई बैठक

 

आपकी खबर, शिमला।

हिमाचल प्रदेश में सीमेंट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऑपरेटर बढ़ा हुआ किराया मांग रहे हैं। इस बीच सोमवार को फिर ऑपरेटरों के साथ सीएम सुखविंदर सुक्खू ने बैठक की। आज की बैठक में भी कोई स्थाई हल नहीं निकल पाया।

उधर मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि जल्द सीमेंट विवाद सुलझा लिया जाएगा। कल यानी मंगलवार को फिर बैठक बुलाई गई है। आज की बैठक में माल ढुलाई दरों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के ट्रक ऑपरेटरों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस गतिरोध को इस तरह सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है कि दोनों पक्षों को कोई नुकसान न हो। उन्होंने गतिरोध समाप्त करने पर बल देते हुए कहा कि दोनों पक्षों को इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए।

 

सरकार इस मामले को अति शीघ्र सुलझाने के लिए प्रयासरत है और मुख्यमंत्री ने इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए मंगलवार को शिमला में कंपनी के उच्च अधिकारियों और ट्रक यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाई है।

 

बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चैहान, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक राजेश धर्माणी, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप, कंपनी के प्रतिनिधि नवीन जिंदल और दिनेश शर्मा, बरमाणा ट्रक यूनियन और दाड़लाघाट ट्रक यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts