- होटल किराए पर लेकर 76 वर्षीय व्यक्ति ने किया कुछ ऐसा, जानकर आप भी होंगे हैरान
आपकी खबर, ऊना।
होटल में किराए का कमरा लेकर 76 वर्षीय व्यक्ति ने ऐसा कदम उठाया कि जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। पहले मंदिर जाकर मां के दर्शन किए और फिर होटल के कमरे में जाकर पहले से तैयारी कर आए रस्सी से लटक कर जान दे दी।
पहले से तैयारी कर के हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पुलिस को तलाशी के दौरान एक रस्सी भी बरामद हुई है। इससे पता चल रहा है कि व्यक्ति पहले से ही पूरी तैयारी करके आया होगा। हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी के एक होटल में 76 वर्षीय व्यक्ति कमरा किराए पर लिया। अगले दिन जब होटल के कर्मचारी होटल की ऊपरी मंजिल पर गए तो व्यक्ति का शव सीढ़ियों के साथ रस्सी से लटका हुआ मिला। इसके बाद होटल मालिक ने पुलिस को सूचित किया। वहीं, धर्मशाला से फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया है।
होटल में शव मिलने के सूचना के बाद थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर, एएसआई रमेश शर्मा, एएसआई सुशील शर्मा, एएसआई वचित्र सिंह उक्त होटल में पहुंचकर सारे कमरे की तलाशी ली और होटल कर्मचारी से पूछताछ की।
इसमें पता चला कि कृष्ण कुमार पुत्र दुर्गा दास निवासी अशोक एन्क्लेव पार्ट-एक अमरनगर फरीदाबाद ने एक दिन पूर्व ही कमरा लिया था और ज्वालाजी मंदिर जाने के लिए पूछ रहा था।
पुलिस ने कमरे में रखे व्यक्ति सामान तलाशी ली तो अटैची से कुछ दवाइयां, एक रस्सी, मंदिर का प्रसाद, शुगर की मशीन और पर्स भी बरामद हुआ। पर्स में 15,000 रुपये मिले हैं। उधर, थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर ने बताया कि व्यक्ति ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है।