Wednesday, May 8, 2024

आज से देवभूमि के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

आपकी ख़बर, शिमला।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने पहले शिमला दौरे पर मंगलवार दोपहर को पहुंच रही हैं। छराबड़ा स्थित कल्याणी हेलीपैड पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उनका स्वागत-अभिनंदन करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रेजिडेंट सीधे राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट जाएंगी और शाम को नागरिक अभिनंदन के लिए राजभवन आएंगी। पहले दिन राजभवन नागरिक अभिनंदन के लिए फिर दूसरे दिन 19 अप्रैल को ऑडिट एंड अकाउंट्स संस्थान के कार्यक्रम और एचपीयू के दीक्षांत समारोह के लिए और 20 अप्रैल को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी के दौरे के लिए। बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी की भव्य बिल्डिंग पहले राष्ट्रपति निवास हुआ करती थी। देश के दूसरे राष्ट्रपति प्रो. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इस भवन के बेहतर इस्तेमाल के लिए इसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज को दे दिया था। वह 1962 से 1967 तक प्रेजिडेंट रहे और इस दौरान ही छराबड़ा स्थित द रिट्रीट भवन को राष्ट्रपति निवास बनाया गया। इस तरह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस बार पुराने राष्ट्रपति निवास को देखने भी आ रही हैं। इस दौरे के चलते 18 से 20 अप्रैल तक राष्ट्रपति निवास लोगों के लिए बंद रहेगा। 20 अप्रैल को दिल्ली वापसी से एक दिन पहले वह राष्ट्रपति निवास में ही प्रबुद्ध लोगों, अफसरों, नेताओं व मीडिया इत्यादि से भी मिलेंगी। यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार राष्ट्रपति निवास को आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। इसमें ट्यूलिप गार्डन भी पहली बार बनाया गया है, जिसका शुभारंभ भी राष्ट्रपति खुद करने वाली हैं। राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के चलते कैनेडी चौक से लेकर बालूगंज तक सडक़ पर यातायात 19 अप्रैल 2023 को प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी आदित्य नेगी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार सुबह 10 से लेकर सायं 5 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात बंद रहेगा। आपातकाल वाहनों पर ये नियम लागू नहीं होंगे। 20 अप्रैल को एडवांस्ड स्टडी के दौरे के कारण भी यह रोड बंद करना पड़ेगा।

आप भी जानिए राष्ट्रपति का शेड्यूल

18 अप्रैल — दिन को आगमन और शाम को राजभवन में नागरिक अभिनंदन

19 अप्रैल — ऑडिट एंड अकाउंट्स संस्थान में कार्यक्रम। एचपीयू में दीक्षांत समारोह

20 अप्रैल — इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी का दौरा और दी रिट्रीट में एट होम

21 अप्रैल — सुबह छराबड़ा से राष्ट्रपति की दिल्ली वापसी

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts