Sunday, May 19, 2024

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

■ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा की, अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा गया

 

■ सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ की

 

■ सैन्य कमांडरों का आज से द्विवार्षिक सम्मेलन, तीनों सेनाओं के प्रमुख भी संबोधित करेंगे

 

■ जी-7 देश वाहनों से उत्सर्जन कम करने पर हुए सहमत, जापान के सापोरो में संयुक्त बयान जारी

 

■ उत्‍तर पश्‍चिम, पूर्व और पूर्वोत्‍तर भारत में गर्मी का सितम, 5 राज्यों में लू चलने का अनुमान

 

*?? राष्ट्रीय*

 

■ ‘केवल भाजपा विकास की राजनीति करती है’, गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा में जनसभा को संबोधित किया

 

■ अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद केंद्र सरकार सख्त, पत्रकारों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया बनेगी

 

■ वाराणसी में आज से जी-20 की 100वीं बैठक, 20 देशों के कृषि वैज्ञानिक लेंगे हिस्सा

 

■ भारत-अमेरिका के विदेश मंत्रियों के बीच अहम बातचीत, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

 

■ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सरदार पटेल के अधूरे कार्यों को पूरा किया – डॉ. जितेन्द्र सिंह

 

*?अंतरराष्ट्रीय*

 

■ बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने 16वां वीजा आवेदन केंद्र खोला

 

■ सूडान संकट पर अफ्रीकी संघ ने शांति और सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई

 

■ बांग्लादेश, राजधानी ढाका में 58 साल में शनिवार का दिन सबसे गर्म रहा

 

*? खेल जगत*

 

■ आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हराया

 

*??राज्य समाचार*

 

■ जी-20 डिजिटल आर्थिक कार्य समूह की  आज से दूसरी बैठक, हैदराबाद में 3 दिन चलेगी बैठक

 

■ जम्मू-कश्मीर के महिला उद्यमी केंद्र शासित प्रदेश की रीढ़- मनोज सिन्हा

 

■ गृहमंत्री ने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. दत्तात्रेय नारायण को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार प्रदान किया

 

■ बी.एस. येदियुरप्पा ने लक्ष्मण सावदी और जगदीश शेट्टर के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने पर कड़ी आपत्ति जताई

 

■ सौराष्ट्र तमिलसंगमम्, मदुरई से वेरावल के लिए विशेष ट्रेन कल सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद स्टेशन पहुंची

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts