Sunday, May 5, 2024

आपकी ख़बर: Bulletin

बड़ी खबरों पर एक नजर

आपकी ख़बर, शिमला।

■ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के थेवारा में युवा सम्मेलन युवम 2023 को संबोधित किया।

 

■ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाडी को रवाना करेंगे।

 

■ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा – देश की खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने में डेयरी उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका है।

 

■ सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू किया गया।

 

■ आईआईएम के सर्वेक्षण के अनुसार आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम की सौ करोड़ श्रोताओं तक पहुंच।

 

*?? राष्ट्रीय*

 

■ हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के सरगना सैयद मोहम्मद यूसुफ शाह के बेटों की दो संपत्तियां ज़ब्त।

 

■ टेली मानस पहले छह महीने में एक लाख कॉल तक पहुंचने के साथ ही पूरे भारत में एक मजबूत डिजिटल मानसिक स्वास्थ्य नेटवर्क बनाने की ओर तेजी से आगे बढ रहा है।

 

■ सरकार गांवों और शहरों के बीच की खाई को पाटने के लिए लगातार काम कर रही है– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

 

■ श्री राजेश कुमार सिंह ने उद्योग सम्वर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव का कार्यभार संभाल लिया है।

 

■ लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने कल संसद भवन में लोकसभा कर्मियों के लिए दो दिन के चिंतन शिविर का उद्घाटन किया।

 

*?अंतरराष्ट्रीय*

 

■ बांग्लादेश में मोहम्‍मद सहाबुद्दीन ने कल 22वें राष्‍ट्रपति के रूप शपथ ली।

 

■ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गुयाना में भारतीय समुदाय से बातचीत की।

 

■ न्यूज़ीलैंड के पास केरमाडेक द्वीप में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया, हताहत की कोई खबर नहीं।

 

*? खेल जगत*

 

■IPL 2023: आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रनों से हराकर अपना लगातार दूसरा मैच जीता। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी डीसी ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी।

 

■ दुबई के अल नस्र क्लब में बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता आज से होगी शुरू।

 

■ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने कल 24 अप्रैल 2023 को महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के नाम पर गेट का अनावरण किया।

 

■ दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से रिपोर्ट मांगी।

 

*?? राज्य समाचार*

 

■ पूर्वोत्तर, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विश्वविद्यालयों में स्टार्टअप, अनुसंधान और विकास गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष अभियान की घोषण।

 

■ दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्‍ली में पिछले एक सप्ताह में कोरोना से 35 लोगों की मौत पर चिंता व्यक्त की है।

 

■ ज़ोजिला दर्रे पर हुई ताजा बर्फबारी और हिमस्खलन के बाद श्रीनगर-कारगिल मार्ग सोमवार को लगातार आठवें दिन बंद।

 

■ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने कल सतारा में पश्चिमी महाराष्ट्र के वित्तीय समावेशन मानदंडों पर समीक्षा बैठक की।

 

■ कारखानों और औद्योगिक कामगारों की संख्‍या के लिहाज से तमिलनाडु देश का नम्‍बर एक राज्‍य — पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल।

 

*?व्यापार जगत*

 

■ जून के अनुबंध के लिए सोने की कीमतों में कल 23 रुपए की मामूली गिरावट।

 

■ बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक कल चार सौ एक अंक बढकर 60 हजार 56 पर बंद हुआ।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts