Monday, May 6, 2024

आनी में शिक्षक का सम्मान, छात्रों ने किया प्रधानाचार्य का स्वागत

फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से स्कूली छात्रों ने आयोजित किया स्वागत समारोह

आपकी खबर, आनी।

हिमाचल राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित राजा रघुबीर सिंह मेमोरियल राजकीय आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी के प्रिंसीपल अमर चन्द चौहान का आनी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्हें स्कूली छात्रों और अध्यापकों ने सिर आंखों पर बिठा लिया। सोमवार को मेला मैदान आनी पहुंचने पर राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त अमर चन्द चौहान का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ स्वागत हुआ।
हिमाचल प्रदेश में गांव के होनहारों को संस्कारित शिक्षा देने में प्रदेश के कर्मठ शिक्षक महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। जिला कुल्लू के आनी मुख्यालय स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आनी ब्लॉक के मेधावी छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे है। स्कूल के हर क्लास के छात्र शिक्षा,खेल सहित सांस्कृतिक स्पर्धा में अव्वल स्थान हासिल करते आए हैं। इसी स्कूल के प्रिंसिपल अमर चंद चौहान की कार्य प्रणाली और स्कूल प्रबंधन काबिले तारीफ रहा है। आनी स्कूल ब्लॉक लेबल से लेकर राष्ट्र स्तर तक अपना दबदबा बना चुका है। शिक्षक दिवस पर प्रदेश के शिक्षकों को राज्य पुरस्कार दिया गया है जिसमें आनी के अमर चंद चौहान को भी बेस्ट टीचर का अवार्ड मिला है। इसी खुशी पर सोमवार को मेला मैदान आनी में स्कूल के छात्रों व स्कूल प्रबंधन समिति अभिभावकों ने राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अमर चंद चौहान का फूल मालाओं व ढोल नगाडो से भव्य स्वागत किया गया। स्कूल के उप प्रधानाचार्य रणधीर ठाकुर ने छात्रों,एसएमसी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा की अमर चंद चौहान जिन्होंने प्राइमरी स्कूल से बच्चों को पढ़ाने का कार्य शुरु किया था। वही कार्य लगातार चल रहा है। उन्होंने सम्मानित शिक्षक का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया । स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर ने कहा की आनी स्कूल के कर्मठ ईमानदार प्रिंसिपल अमर चंद चौहान प्रेमभाव से स्टॉफ और स्कूली बच्चों से व्यवहार करते आए है। विद्यालय परिवार मिलजुल कर काम करते आए है। इस मौके पर स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में एक भव्य नाटी लगाकर सभी ने खुशी मनाई। इस स्वागत कार्यक्रम में शामिल सभी छात्रों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए अमर चंद चौहान ने कहा की ये राज्य पुरस्कार आउटर सिराज को मिला है जहां मेहनती स्टॉफ मेहनती छात्र मौजूद हैं। मैने बच्चों के विकास और शिक्षा के मंदिर स्कूल के लिए हमेशा काम किया है आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग का राज्य पुरस्कार देने पर आभार जताया है। इस कार्यरकम में सम्मानित मुख्य अतिथि अमर चंद चौहान,रणधीर ठाकुर,कुंदन शर्मा,एसएमसी अध्यक्ष रामकृष्ण,नील ठाकुर,टेक चंद शर्मा , धर्म सिंह वर्मा,वेद प्रिया,जमुना ,सोनिका शर्मा,कुशल चौहान, नरेश ठाकुर, इन्द्र ठाकुर,आशा , महेंद्र ठाकुर,सोनी शर्मा,रिंकू, पंकज ठाकुर, पूर्ण चन्द, धर्मेंद्र वर्मा,आदि शामिल थे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles

spot_img

Latest Posts